महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती सह विजयोत्सव समारोह मना
समस्तीपुर । 23 अप्रैल 2020
कुंवर सिंह कॉलोनी काशीपुर समस्तीपुर स्थित माननीय कौशल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माननीय गीता कुमारी, एडवोकेट के अवास परिसर में देश के महान सपूत एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की 162 वीं जयंती सह विजयोत्सव समारोह सादे रूप से सोशल डिस्टेशिग का ख्याल रखते हुए मनाया गया। इस सुअवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी के फोटोग्राफ पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किए।
मौके पर विशिष्ट अतिथि सर्व श्रीभूपनेशवर राम प्रधानाध्यापक आर एस बी समस्तीपुर, श्री अनंत कुशवाहा पूर्व उजीयरपुर विधानसभा प्रत्याशी सह जिला अध्यक्ष रालोसपा समस्तीपुर, रंजीत कुमार राज्य परिषद् सदस्य मोहिउदृिनगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर, बनारसी ठाकुर आदि ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में बाबू कुंवर सिंह के महान त्याग एवं बलिदान की चर्चा की। समारोह सभा का संचालन जितेन्द्र सिंह चैनदेल ने किया। इस पावन अवसर पर स्व श्री उमाशंकर प्रसाद सिंह, रामचन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह गोपाल सिंह, मुकेश चौधरी सुरेन्द्र रजक, पंकज रजक, हषित राज, शैल कुमारी, धर्मवीर कुमार कुडन आदी ने बाबू कूवर सिंह को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए इस संक्रमन काल में कोरोना वायरस से फैली बीमारी कोवीड-19 के खिलाफ इसे समाप्त करने की अपील की। इसे हम सरकार के आदेश एवं नियमों का पालन करते हुए इस विजयोत्सव को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विनय कृष्णा ने किया।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर