निर्माण सामग्री की दुकाने खोलने की मिलेगी छूट
फर्रुखाबाद-
सरकारी विकास कार्य प्रभावित होने के कारण जिला प्रशासन ने प्रधानों की शिकायत पर निर्माण संबंधित दुकानें खोलने की छूट जारी कर दी है मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया ने आज इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश भेजकर सामग्री लाने वा ले जाते समय किसी वहान को न रोके जाने की हिदायत दी प्रशासन ने 20 अप्रैल को निर्माण मनरेगा कार्य विद्यालयों के कायाकल्प कराए जाने का निर्देश दिया था
सीडीओ ने बीती शाम 5:00 बजे प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी प्रधानों ने बताया कि निर्माण सामग्री की सभी दुकानें बंद चल रही है जिसके कारण उक्त कार्यों के अलावा शौचालय आवास आदि के भी कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं शुरू नहीं हो पा रहे हैं सीडीओ ने इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता की डीएम ने बिल्डिंग मटेरियल टाइल्स पैंट इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग सरिया की दुकान ईट भट्ठे आदि खोलने की अनुमति जारी कर दी है संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है इन दुकानों को खोलने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना की जाए निर्माण के दौरान मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी जाए
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान