TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वरिष्ठ पत्रकार अरनब गोस्वामी पर हमले को लेकर हिसपा ने घोर निंदा की


समस्तीपुर 

          वरिष्ठ पत्रकार और ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी पर जानलेवा हमले का हिन्दू समाज पार्टी ने घोर निंदा की है। जानकारी देते हुए हिन्दू समाज पार्टी कार्यालय गंगापुर (समस्तीपुर) से राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय कुमार संजू ने बताया कि पत्रकारिता से जुड़े सभी बन्धु राष्ट्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं। उनकी स्वकछन्दता और राष्ट्रहित में बेवाकिपन ही तो आम जनमानस में सम्बाद का माध्यम है।


पत्रकारों पर राजनीतिक दवाब या बिरोध राष्ट्रनिर्माण में बाधा बनती है। उनपर हमला करना या किसी राजनीतिक के तहत उनपर मुकदमा करना बहुत ही निंदनीय है।कोई भी राजनीतिक पार्टी या कोई गुंडे किसी पत्रकार की आवाज को दवा नही सकते। वरिष्ठ पत्रकार और ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी पर जानलेवा हमले का घोर निंदा करता हूँ,और सरकार और कानून ब्यवस्था से अपील करता हूँ कि अतिशिघ्र दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही मीडिया कर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि कुछ मुट्ठी भर राष्ट्रद्रोहियों से डरने और दबने की जरूरत नही है। देश की जनता आपके साथ है।

 अब्दुल कादिर