TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्यार की जिंदगी में फांसी के फंदे पर झूले दो प्रेमी युगल आखिर क्या था पूरा मामला जानें इस खबर में

बागवाला


               एटा थाना कोतवाली बागवाला क्षेत्र के गांव खड़ौआ निवासी सुमित कुमार कश्यप उम्र 17 वर्ष पुत्र श्री राम वीर सिंह कश्यपऔर उसी गांव की सपना कश्यप उम्र 16 वर्ष पुत्री स्वर्गीयश्री स्वदेश कुमार कश्यप निवासी खड़ौआ यह दोनों प्रेमी युगल गांव के रिश्ते में भाई बहन थे

गांव वालों का कहना है कि चाचा व ताऊ के लड़का लड़की थे दोनों प्रेमी युगलों ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी अपने गांव से कुछ दूरी पर मिर्जापुर गांव के समीप एक स्कूल की दीवार का सहारा लेकर दोनों युगल चढ़ गए और अपन बीती बातें करने लगे

दोनों में अत्यंत घनिष्ठ प्रेम था एक दूसरे को पकड़कर रोने लगे यह दोनों अपनी जिंदगी की आखिरी लड़ाई लड़ने को बेताब हो गए और वहीं पर प्रेम के चलते हुए गांव वालों में इन दोनों की बातों की चर्चाएं होने लगीं थी और एक ही गांव के होने के कारण शादी की रश्मि भी पूरी नहीं की जा सकती थी

 इसी के चलते हुए यह दोनों एक दूसरे को छोड़ना नहीं चाह रहे थे और लॉक डाउन के चलते हुए कहीं बाहर जाने में भी बेबस थे इसी कारण से दोनों प्रेमी युगलों ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी गांव वालों का कहना है कि यह घटना सुबह 5:00 बजे की है जब घर वालों ने अपने अपने दोनों बच्चे देखें तो दोनों घर में दिखाई ना दिए तभी यह लोग इनको ढूंढने लगे तभी गांव वाले इस बात को समझ गए और गांव में इन की चर्चाएं चलने लगी कुछ समय बाद किसी व्यक्ति ने इन दोनों को स्कूल के पास वृक्ष पर लटके हुए देखा

 तभी गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई घरवालों को सूचना दी गई तभी मौके पर पहुंचे घर वाले रोने चिल्लाने लगे आसपास के लोगों ने थाना कोतवाली बाघ बागवाला में सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार त्यागी अपनी टीम को लेकर पहुंचे त्यागी जी ने सीओ सिटी एटा को इस घटना की जानकारी दी वह भी मौके पर पहुंच गए दोनों के शवों को नीचे उतारा गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है


ब्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज