बड़े उद्योगों की तर्ज पर सरकार किसानों के लिए भी करें विशेष पैकेज की व्यवस्था :अमरेश राय।
समस्तीपुर
कृषि उद्योग में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त है देश की बहुसंख्यक आबादी जीविकोपार्जन हेतु इस कार्य में लगे हुए हैं अभी रवि फसल की कटाई और गरमा फसल की बुआई चल ही रही थी कि अचानक से आए भारी बारिश और ओलावृष्टि में फसल काफी मात्रा में बर्बाद हो गए। इस आपदा कालीन स्थिति पर सरकारी मदद की घोषणा ना किए जाने पर जिला युवा राजद समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार संवेदन शून्य हो चुकी है वैसे ही देश कोरोना महामारी की समस्याओं से जूझ रहा हैं और अब इस असहनीय ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है उनके सपनों को लहूलुहान कर दिया है बावजूद भी सरकार मरहम लगाने के बजाय कारपोरेटरो को रियायत देने के लिए योजनाएं बना रही है
लेकिन किसान उनके एजेंडे से गायब है कृषि इनपुट की राशि जिसके लिए सरकार ने पूर्व में आवेदन लिया था 2 महीने बीत जाने के बाद भी उसकी राशि निर्गत नहीं की गई है किसानों के समक्ष फसल क्षति हो जाने से भुखमरी की समस्या खड़ी हो सकती है सरकार को इस बात को ध्यान में रखते हुए फसल क्षति मुआवजा के साथ साथ अन्य जरूरतों के लिए भी एक विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि किसान इस वैश्विक महामारी और प्राकृतिक आपदा का मुकाबला कर सके। आगे उन्होंने कोटा में फंसे छात्रों के मुद्दे पर कहा कि अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार को भी वहां के छात्रों को अपने राज्य में बुला लेना चाहिए ताकि वह इस विपदा की घड़ी में परिवार के साथ रह कर तनाव ,फ्रस्ट्रेशन से बच सकें। सरकार अगर किसानों, छात्रों के समस्याओं को दूर नहीं करती है तो युवा राजद लॉक डाउन के नियम के पालन करते हुए संकेतिक आंदोलन करने को मजबुर होगी। उक्त आशय की जानकारी राजद जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी !!
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर