TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लॉक डाउन के कारण राशन कार्ड प्रपत्र की किल्लत




समस्तीपुर/मोरवा

लौक डाउन के कारण दूकानों के बंद होने से राशन कार्ड से वंचित गरीबों को राशन कार्ड का पत्र नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि लॉक डाउन के कारण बदहाल हो चुके गरीबों के लिए एवं राशन कार्ड से वंचित गरीबों को मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार राशन कार्ड बनाने की पहल की शुरू कर दी गई है। इसके लिए राशन कार्ड प्रपत्र को जीविका के द्वारा किए जा रहे है।

सर्वेक्षण में आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध नहीं होने से लोगों को फॉर्म भरने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर गरीबों को राशन कार्ड बनाने के लिए जरूरी प्रपत्रों को उपलब्ध नहीं कराया गया तो फिर से राशन कार्ड से वंचित रह जाना पड़ेगा।गरीबों के द्वारा प्रखंड एवं जिला प्रशासन से अतिशीघ्र राशन कार्ड बनाने वाले आवश्यक प्रपत्रों को एमओ कार्यालय एवं सभी जीविका दीदियों के पास अतिशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ताकि राशन कार्ड से वंचित सभी गरीबों का उद्धार हो सके।


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन