मुखिया ने कराया थाने को सेनेंटाईज
समस्तीपुर/मोरवा
ररियाही पंचायत के मुखिया फूलन कुमार सिंह के द्वारा हलई ओपी थाने को सैनिटाइज कराया गया।
विदित हो कि लॉक डाउन के कारण 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्य स्थल ओपी थाने को मुखिया द्वारा सैनिटाइजर कराए जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर के साथ आर के आंदन