TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उपवास -सह -सांकेतिक सत्याग्रह


  समस्तीपुर  27 अप्रैल 2020

               सात सूत्री मांगो को लेकर जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले ने लॉकडाउन की वजह से समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत स्थित अपने आवास पर ही 04 घंटे का "उपवास -सह -सांकेतिक सत्याग्रह" किया

उनकी प्रमुख मांगो में गेंहू का सरकारी समर्थन मूल्य 1925 रुपये क्विंटल से बढ़ाकर 2200 रुपये प्रति क्विंटल करने , सभी किसानो का 10 लाख रुपये का मुफ्त बीमा करने , गत दिनों बारिश व आंधी से हुई मक्का , आम , लीची आदि फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानो को मुआवजा देने , प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बिहार वापस लाने की व्यवस्था करने , हकीमाबाद से विशनपुर व हक़ीमाबाद से  शिवनंदन चौक जितवारपुर जाने वाली जर्जर सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना करने तथा भोला टॉकीज गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर पुल का निर्माण कराने की मांगे शामिल है l राजद नेता सुनील कुमार शोले ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घर पर ही "उपवास -सह -सांकेतिक सत्याग्रह " किया गया l लॉकडाउन समाप्त होने के उपरांत जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव में उपरोक्त 07 सूत्री मांगो को लेकर "महाधरना" आहूत किया जाएगा  l  मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय उर्फ बीजो राय, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू तथा  मनोज कुमार राय भी मौजूद थे l


समस्तीपुर से अब्दुल कादिर