पानी ओले एवं तूफान ने किसानों पर ढाया कहर गेंहू की फसल भीगने से किसान चिन्तित
मेरापुर फर्रुखाबाद
तूफान के कहर से ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के हजारों किसान बर्बाद हो गए हैं जबरदस्त बरसात के दौरान करीब आधा घंटे तक ओलों ने भी कहर ढाया। आसान करीब 4 बजे आए जबर्दस्त तूफान को देखकर किसानों के दिल दहल गए। दिन में ही चारों ओर अंधेरा छा जाने से पक्षियों में भी हलचल मच गई। मेरापुर थाने क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी चन्र्दपाल कश्यप की 10 बीघा कटी पडी़ गेहूं की फसल जबरदस्त पानी बरसने से डूब गई।
उनका हजारों रुपयों का नुकसान हो गया। क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर,कोकापुर,जरहरी साहबगंज,चन्दुइया,आदि सैकड़ों गांव के किसानों की तैयार गेंहू की फसलें पानी में भीग गई। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर उम्मरपुर,फतनपुर,नगला झब्ब,बरतल आदि गांवों के किसानों की गेंन्हूं की फसलें पाने से भीग गई। अनेकों किसानों की कटी पडी़ गेहूं की फसलें गहराई वाले खेतों में पानी में डूब गई है।
संकिसा क्षेत्र में वर्षात कम हुई लेकिन आंधी ने ज्यादा कहर ढाया। संकिसा तिराहा पर रोड के किनारे झोपड़ियों में रह रहे लोहापीटा समाज के लोगों की तेज आंधी तूफान में पन्नी से बनी झोपड़ियां उजड़ गईं। तेज आंधी के कहर से संकिसा तिराहा के समीप अलीगंज रोड पर वृक्ष टूट गए। स्थानीय लोगों ने रोड पर टूटे पड़े वृक्षों को सड़क से अलग हटाये जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट


