आंधी वारिष ने किसानों पर ढाया कहर जनपद में हजारों बीघा गेंहू की फसल पानी में डूबी
फर्रुखाबाद
आज दोपहर बाद अचानक बिगड़े मौसम ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
तेज आंधी तूफान पानी ओलों ने तो किसानों पर सितम ही ढहा कर रख दिया है।
किसानों की पानी से हजारों बीघा गेंहूं की फसलें भीग गई है।
जो गहराई वाले हिसे के खेतों में गेंहूं की फसलें कटी पडी़ थीं वह पानी भर जाने से डूब गई।जिससे किसानों को काफी नुकसान हो गया है।
जिले भर में हुयी मूसलाधार वारिष एवं ओले वृष्टि से जिले में आम,गेंहूं,मक्का आदि की फसलों में काफी नुकसान हुआ है।
इस दौरान जिले के कई इलाकों में डेढ़ से दो इंच मोटी ओले की चादर विछ गयी।
खेतों में कटी पडी़ गेहूं की फसल पर गहरा असर पड़ा है।
तेज हवाओं ने गरीबों के आशियानें भी उजाड़ दिये हैं।
किसानों का कहना है कि नेशनल लाॅकडाउन के बीच आयी इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की बची खुचीं उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है।
आधी तूफान से बाग व सडकों के किनारे खड़े पेड भी टूट गये।
कहीं कहीं पर सडकों पर आवागवन भी ठप हो गया है।
मोहम्मदाबाद ,नबावगंज ,मेरापुर क्षेत्र में पानी एवं तूफान से गेंहूं,मक्का,आम की फसलों पर गहरा असर पड़ा है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत


