काली नदी में युवती का शव देखे जाने से सनसनी
मेरापुर फर्रूखाबाद
काली नदी में शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। बीते दिन चरवाहों ने थाना मेरापुर के ग्राम अर्जुनपुर के निकट काली नदी में एक 22 वर्षीय युवती का शव देखे जाने से सन सनी फैल गयी।
शव काली नदी में बालू से दबा था। जबकि वायां हाथ, वायां स्तन ,एवं सिर बाहर से दिख रहा था। शव को देखने के लिए भीड़ लगी रही। सोमवार को अर्जुनपुर की प्रधान साधना तिवारी के पति सुरेंद्र नाथ तिवारी ने घटना की जानकारी मेरापुर थानाध्यक्ष को दी।
एसओ आरके रावत हलका इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया हमराह सिपाही अखिलेश कुमार जादौन संजीव कुमार, चालक विनोद यादव के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। प्रधान पति ने पुलिस को जानकारी दी कि शव किसी अज्ञात 25 वर्षिय पुरुष का है ।
जिसको 15 -20 दिन पूर्व नदी में दफनाया गया है।
जबकि नग्न अवस्था में शादीशुदा करीब 22 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पुलिस ने नदी से बरामद किया है।
थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि शव जिस स्थान पर बरामद हुआ है। उसी के पास श्मशान घाट है। फौती की सूचना दर्ज कर ली गयी है।शव को पंचनामे की कार्यवाही के बाद फतेहगढ़ मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।
*काली नदी से नग्न अवस्था में महिला का शव 1:55 पर बरामद।*
मेरापुर अर्जुनपुर निवासी गंगाराम कश्यप पुत्र सुक्खे के खेत के सामने काली नदी में बालू से दबे आज्ञात युवती के शव को हल्का इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया व अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल ने चार युवकों के सहयोग से फावडे़ से बालू हटाकर शव को निकालवाया।
जिसके बाद शव को नदी के पानी से धुलवाया गया।
शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया ने महिला कांस्टेबल के सहयोग से पंचनामा भरकर शव को प्राइवेट वाहन से महिला कांस्टेबल के साथ फतेहगढ़ मोर्चरी भेज दिया।
काली नदी से बरामद हुआ आज्ञात युवती का शव नग्न अवस्था में था।
शव का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।
क्योंकि शव का चेहरा कौवों ने नोच लिया था।जिससे चेहरा छत विक्षित हो गया था। इसी लिए शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
बरामद हुये शादी शुदा 22 वर्षिय युवती के शव के सिर के बाल गायब थे आंखें ,जीभ ,होंट कौवों ने नोच नोच कर खा लिये थे।
शव बुरी तरह से सड़ चुका था शव से बू आ रही थी।और पीला पीला पानी बहराह था।
दांत दिखाई दे रहे थे ।
गले में लाल व सफेद कलर की मोतियों की माला थी।
दाहिने हाथ के अंगूठे के पास पंजे पर काले कलर से ओम गुदा हुआ था।इसी हाथ की कलाई में तीन चूडियां थी। एक चूड़ी मेहरून कलर की थी दो चूड़ियां लाल कलर की थीं और चूड़ियों के नीचे सफेद कलर का धागा बंधा था इसी हाथ की मध्य उंगली में सफेद धातु की अंगूठी थी जिसमें सफेद कलर का मोती जड़ा हुआ था। बायें हाथ खाली था। दोनों हाथों की अंगुलियों के नाखून बड़े बड़े थे। जिसमें मेहरून कलर की नैन पॉलिश लगी प्रतीत हो रही थी। पैरों की अंगुलियों में तीन-तीन सफेद धातु के बिछिया पहने थी।
शरीर के ऊपरी सतह की खाल गल गई थी, जो अपने आप उधड़ चुकी थी।
शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था। की युवती का अपहरण कर लाया गया जिसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या करके नदी में दफना दिया गया है। क्योंकि युवती का शव निर्वस्त्र था।
वही हल्का इंचार्ज सुनील कुमार सिसोदिया ने बताया कि शव को किसी ने नदी में दफनाया है। जलस्तर कम होने पर शव दिखाई देने लगा।
थाना अध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी शिनाख्त नहीं हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत