इंदौर की वरिष्ठ समाजसेवी विनीता कुंडनानी बनी केसारिया हिन्दू वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्षा,महिला मोर्चा
इंदौर मध्यप्रदेश
केसरिया हिन्दू वाहिनी की प्रदेश अध्यक्षा नीता पासपुल जी के अनुमोदन से राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य सूरेखा सक्सेना जी और संस्थापक अतुल मिश्रा 'लकी' जी की अनुमति के बाद इंदौर की वरिष्ठ समाजसेवी विनीता कुंडनानी जी को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्षा चुना गया है ।
केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के 26 राज्यों में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि वृक्षारोपण,रोटीबैंक, रक्तदान,गुरुकुल,वृद्धाश्रम ,इत्यादि पर कार्य करता है ।
केसरिया परिवार के अपने खुद के वृद्धाश्रम,गुरुकुल,गौशाला,इत्यादि बन चुके है ,इसके अलावा केसरिया परिवार रोजगार पर बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीके से कार्य करता है।
अपनी नियुक्ति पर विनीता जी ने बताया कि केसरिया परिवार के सभी वरिष्ठ लोगो का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए सिर्फ इतना ही कहेंगे कि संनगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी है इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और संनगठन को बहुत ही ऊंचाइयों पर पूरे प्रदेश में ले जाने में अपना योगदान तन मन और धन से देंगे ।
विनीता जी की इस नियुक्ति पर सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है जिनमे ऋचा नामदेव,कल्पना शर्मा,शिल्पी भारद्वाज,नेहा नागर,अनुराधा व्यास,कविता यादव शामिल है ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
केसरिया हिन्दू वाहिनी की प्रदेश अध्यक्षा नीता पासपुल जी के अनुमोदन से राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य सूरेखा सक्सेना जी और संस्थापक अतुल मिश्रा 'लकी' जी की अनुमति के बाद इंदौर की वरिष्ठ समाजसेवी विनीता कुंडनानी जी को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्षा चुना गया है ।
केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के 26 राज्यों में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि वृक्षारोपण,रोटीबैंक, रक्तदान,गुरुकुल,वृद्धाश्रम ,इत्यादि पर कार्य करता है ।
केसरिया परिवार के अपने खुद के वृद्धाश्रम,गुरुकुल,गौशाला,इत्यादि बन चुके है ,इसके अलावा केसरिया परिवार रोजगार पर बहुत अच्छे और व्यवस्थित तरीके से कार्य करता है।
अपनी नियुक्ति पर विनीता जी ने बताया कि केसरिया परिवार के सभी वरिष्ठ लोगो का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए सिर्फ इतना ही कहेंगे कि संनगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी है इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और संनगठन को बहुत ही ऊंचाइयों पर पूरे प्रदेश में ले जाने में अपना योगदान तन मन और धन से देंगे ।
विनीता जी की इस नियुक्ति पर सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त किया है जिनमे ऋचा नामदेव,कल्पना शर्मा,शिल्पी भारद्वाज,नेहा नागर,अनुराधा व्यास,कविता यादव शामिल है ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत