नगर के बीचों बीच किया जा रहा शासकीय भूमि में अतिक्रमण, प्रशासन मौन अतिक्रमणकारियों को नहीं है प्रशासन का ख़ौफ़
मऊगंज/रीवा
मऊगंज नगर में कोई भी कहीं भी अतिक्रमण कर सकता है प्रशासन ने इसकी खुली छूट दे रखी हुई है,यदि आप भी मऊगंज नगर के रहने वाले हैं तो कहीं भी यदि शासकीय भूमि दिखे तो अतिक्रमण कर सकते है प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं कि जाएगी।
हाल ही में मऊगंज जनपद पंचायत कार्यालय के सामने रिक्त पड़ी हुई शासकीय भूमि में रामजश मिश्रा द्वारा खुले आम अतिक्रमण करते हुए दुकान का निर्माण कराया जा रहा है किंतु प्रशासन को अब तक इसकी भनक तक नहीं लग पाई है प्रशासन की इसी लापरवाही के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है आलम यह है कि पूरे नगर में शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया जा चुका है और प्रशासन भी यदा कदा ही कार्यवाही कर कागजी कोरम पूरा कर देते हैं।
मामला संज्ञान में आया है नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
माला त्रिपाठी
प्रशासक एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मऊगंज
मेरे रिटायरमेन्ट को कुछ दिन ही शेष हैं लॉकडाउन की वजह से अतिक्रमण कारियो पर इस समय कार्यवाही नहीं हुई है।इस मामले में राजस्व टीम को निर्देशित कर नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण के समान को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही संबंधित पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी
अमरबहादुर सिंह चौहान
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत