TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दिए गए समय तक ही खुल रहा हैं जनपद एटा का बाजार

एटा

      जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार जो मार्केट खुलने का समय दिया गया सही समय से बाजार खुलने और बंद होने का नियम का पालन बखूबी किया जा रहा है प्रशासन  सख्त नजर आ रहा है जो  भी लॉक डाउन 4 का उल्लंघन कर रहा है उसके प्रति कड़ी कार्यवाही की जा रही है

जनपद एटा का बाजार खुलने का जो निर्धारित समय दिया गया था सुबह  7:00 बजे से  दोपहर 2:00 बजे तक मार्केट खुलने का समय प्रशासन  की मौजूदगी में व्यापार मंडल की बैठक में निर्धारित किया गया था उसके मुताबिक मार्केट सही समय से खुल रहा है

जब आज तक24 न्यूज़ के पत्रकार बाजार में पहुंचे तो इधर-उधर घूम के देखा तो बाजार की  रिपोर्टिंग की  तो देखा  कि बाजार सही समय से खुल और बंद हो रहे है अभी तक प्रशासन के नियमों का कोई भी उल्लंघन करते हुए नजर नहीं आया। प्रशासन के सख्त निर्देश है   कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए लॉक डाउन 4  की मिली हुई छूट के मुताबिक ही काम करेंगे और जो भी लॉक डाउन 4 का उल्लंघन करता है तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

व्यूरो रिपोर्ट
RK वर्मा
आजतक24न्यूज