TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मिला पहला कोरना पॉजिटिव आखिर वही हुआ जिसका डर था

फर्रुखाबाद

            -मुंबई से टेंपू से आया एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला है इससे जिला प्रशासन में खलबली मच गई प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट बना दिया गया है दरअसल थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मीरा दरवाजा निवासी एक युवक बीते कुछ दिन पूर्व मुंबई से अपने घर टैंपू से आया था जिसके बाद उसे 2 दिन के लिए और क्वॉरेंटाइन किया गया

और उसके बाद घर भेज दिया गया युवक ने अपनी जांच कराई थी जिसमें उसकी  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया  युवकअपने घर में रह रहा था खबर मिलते ही एसडीएम अमित आसेरी पुलिस फोर्स के साथ आ गए उन्होंने  फैजबाग से शमसाबाद जाने वाले मार्ग को हॉटस्पॉट  बनाकर पूरा बजार बंद करा दिया जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली है उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया गया है और गांव को सेनेटाइजर कराया कराया जा रहा है



व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन