CM शिवराजसिंह ने दो अफसरों को किया सस्पेंड एसडीएम को निलंबित
कोरोनावायरस महामारी के चलते सही जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नहीं देना भारी पड़ गया।
जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी प्रदेश के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ले रहे थे तब शांतिपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर की गई कार्रवाई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से हुई एक-एक मृत्यु का डिटेल्ड एनालिसिस कर नियमित रूप से रिपोर्ट दें। हमें कोरोना मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध करवाकर कोरोना मृत्यु-दर को कम करना है। इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन जिलों/अस्पतालों में कोविड इलाज की सुविधा उपलब्ध है, वे अनावश्यक रूप से मरीजों को दूसरे जिले अथवा दूसरे अस्पतालों में रैफर न करें। मुख्यमंत्री चौहान ने गत दिवस हमीदिया अस्पताल से चिरायु अस्पताल रैफर किए गए दो मरीजों के मामले में तुरंत जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ को निलंबित
मुख्यमंत्री शिवराज ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान कोरोना संबंधी अद्यतन जानकारी न देने पर वहां के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
नीमच जिले की समीक्षा में पाया गया कि जावद में एक साथ कोरोना के मरीज बढ़े तथा वहां आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गई। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिए कि एसडीएम जावद को तुरंत निलंबित किया जाए। उन्होंने कलेक्टर को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
भोपाल। कुछ जिलों में कोरोना इलाज़ में लापरवाही और कुप्रबंधन की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज़। जावद-सतना में अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही के बाद मालवा इलाके के एक कलेक्टर निशाने पर। आज-कल में कार्यवाही सम्भव।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत