जमीनी विवाद में एक पक्षी कार्रवाई से क्षुब्द होकर रिटायर्ड शिक्षक ने थाने में किया हंगामा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली कस्बा क्षेत्र के गनीपुर मोहल्ला निवासी रिटायर्ड शिक्षक बैजनाथ दुबे का पैतृक गांव नगला विनायक में कुछ पारिवारिक जमीनी पैतृक विवाद है जिसके चलते हुए पुलिस द्वारा उनके पुत्र के खिलाफ एक पक्षी कार्रवाई करने से शिक्षक के पुत्र को पुलिस कोतवाली ले आई जब इस बात की जानकारी शिक्षक को हुई तब वह कोतवाली पहुंचा बीते दिन शिक्षक के पुत्र के खिलाफ एक एनसीआर दर्ज की गई थी जिसके चलते नवाबगंज कोतवाली पुलिस शिक्षक के पुत्र को ले कर आई तभी कुछ समय बाद शिक्षक कोतवाली पहुंचा अपने लड़के को कोतवाली में बैठे हुए देखा
तभी शिक्षक आग बबूला हो गया और शिक्षक पुलिस से भिड़ गया और ईट उठाकर अपना सिर फोड़ने लगा इसे देखकर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी रहमत खान ने जैसे तैसे रिटायर्ड शिक्षक के हाथ से ईट छुड़ाई इसके चलते हुए अचानक शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई तभी कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूल गए तभी पुलिस ने आनन-फानन में उनके पुत्र को बाहर बुलाया और तुरंत बेटे के साथ शिक्षक को एक डॉक्टर के यहां भिजवा दिया जहां पर हालत सुधार होने पर उन्हें घर ले गए कोतवाली प्रभारी रहमत खान ने बताया कि परिजनों द्वारा जानकारी हुई कि शिक्षक का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है उनके पुत्र को कोतवाली से जाने दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह