*कल चीन के खिलाफ चीनी समान का बहिष्कार करते हुऐ भिवाड़ी मे मंशा चौक
अलवर जिला भिवाडी राजस्थान *कल चीन के खिलाफ चीनी समान का बहिष्कार करते हुऐ भिवाड़ी मे मंशा चौक पर कोर कमेटी अध्यक्ष अंजू सिंह सिकरवार और भिवाड़ी केसरिया टीम के (आर0के0शर्मा,सोमदत्त शर्मा, वीरेंद्र सिंह,तंवर,योगेश चंद्र जैन,योगेंद्र मोहन,शशिधार पांडेय,जयंत राय,कुलदीप शर्मा,ध्रूव कुमार मिश्रा, बनवारी लाल शर्मा, गिरीश चंद्र जोशी संदीप शर्मा, अक्षय, मयंक,इन्द्रोनील, विकास,राजेश कुमार शर्मा इत्यादि)
पदाधिकारियों ने चीन के राष्ट्रपति शीजीन पिंग के पुतले को चप्पलों एवं जूते मार कर अपने क्रोध को प्रदर्शित किया और चीन के सरहद पर हमारे वीर जवान जो वीर गति को प्राप्त हुए है एवं फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सहादत मे श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम के अन्त मे सभी भिवाड़ी पदाधिकारियों की मीटिग अंजू सिंह जी ने ली और संगठन के विषय मे सबको ज्यादा से ज्यादा जोड़ कर टीम को मजबूत बनाये और संगठन के उद्देश्य बताये।*
वैभव मिश्र राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी केसरिया हिन्दू वाहिनी,
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
पदाधिकारियों ने चीन के राष्ट्रपति शीजीन पिंग के पुतले को चप्पलों एवं जूते मार कर अपने क्रोध को प्रदर्शित किया और चीन के सरहद पर हमारे वीर जवान जो वीर गति को प्राप्त हुए है एवं फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सहादत मे श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम के अन्त मे सभी भिवाड़ी पदाधिकारियों की मीटिग अंजू सिंह जी ने ली और संगठन के विषय मे सबको ज्यादा से ज्यादा जोड़ कर टीम को मजबूत बनाये और संगठन के उद्देश्य बताये।*
वैभव मिश्र राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी केसरिया हिन्दू वाहिनी,
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत