TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने ख़ुदवाई सड़क ग्रामीणों ने लगाया जाम

मेरापुर फर्रुखाबाद । भाजपा विधायक ने बीती रात जेसीबी से रोड़ खुदवाकर अपने खेत में मिला कर खेत को पूरा कर लिया।
इसी से गुस्साए नौली के ग्रामीणों ने अचरा से सराय अगहत जाने वाले मार्ग को अवरूद्व कर दिया।
जाम लगाये जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।


थाना मेरापुर क्षेत्र में ग्राम नौली रोड पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर का एक खेत है।
उस  खेत के बीच से सड़क निकली है।
रोड सन्1990 में पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र यादव ने मंडी समिति की ओर से बनवाया था।
डांमर रोड को बीती रात अलीगंज विधायक ने जेसीबी द्वारा उखडवा दिया ।
और वहां पर अपना खेत बना लिया है। सुबह जब नौली के ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामीणों ने सराय अगहत मार्ग को अवरुद्ध कर दिया ।

सराय अगहत मार्ग से गांव नौली तक गया है।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि वह जिलाधिकारी से मिल कर रोड़ को उसी जगह बनवायेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत की रिपोर्ट