थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा अवैध असलहा कारतूस बरामद।
एटा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मारहरा पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को अवैध असलहा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.06.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रतनपुर पुल कुटेना की तरफ कच्ची पटरी के पास से समय करीब 14.20 बजे अभियुक्त अजय कुमार पुत्र फूलसहाय निवासी लोया बादशाहपुर थाना बागवाला, एटा को एक अवैध तमंचा व दो कारतूस 12 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल TVS SPORT काला रंग (बिना नम्बर प्लेट) सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-*
1- अजय कुमार पुत्र फूलसहाय निवासी लोया बादशाहपुर थाना बागवाला, एटा।
*बरामद माल का विवरणः-*
1- एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 12 बोर
2- एक मोटरसाइकिल TVS SPORT काला रंग (बिना नम्बर प्लेट)
*पंजीकृत अभियोगों का विवरण:-*
1. मुअसं- 105/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
2. मुअसं- 106/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1- थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया
2- उ0नि0 प्रभुदयाल
3- का0 विजेन्द्र सिंह
4- का0 शुभम कुमार
5- का0 चालक लक्ष्मीनारायण