दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं योग शिक्षक डॉ परमानंद शुक्ला जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून तक चले उनके योग के वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया
लखनऊ उत्तर प्रदेश आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्रा जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं योग शिक्षक डॉ परमानंद शुक्ला जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 15 से 21 जून तक चले उनके योग के वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया ,जिसमे कुल ऑनलाइन आवेदन 12779 लोगो के आये थे,7 दिनों तक चले इस आयोजन की प्रथम पुरष्कार से विजेता रही
डॉ स्मिता जी (महाराष्ट्र),द्वितीय पुरष्कार से रंजना झा जी (दिल्ली) और तीसरी विजेता रही ममता खरे जी(मध्य प्रदेश)
पूरा आयोजन बहुत ही अच्छा रहा और मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे आयोजन में शामिल होने का मौका मिला और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ,एक दिन का न रह जाये ,इसके लिए आज से ही अपने *योग प्रकोष्ठ* की शुरुआत करता हूँ,और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ परमानंद जी ही इसके प्रभारी भी बनेंगे ,साथ ही साथ हमने तीनो विजेताओं को आगामी 29 नवंबर के भोपाल कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय भी ले लिया है ,हम इन तीनो बहनों को और योग शिक्षकों को बुलाएंगे और बहुत ही सम्मान के साथ इन सबको सम्मानित करेंगे ,आप सभी को टिकट वगैरह बहुत जल्द मिलेंगे।
आज योग दिवस को हम अपना प्रथम दिवस मानकर इस *योग प्रकोष्ठ* की शुरुआत की घोषणा करते है ,आप सभी योग को घर घर तक पहुंचाने में हमारा साथ देंगे ,ऐसी उम्मीद है हमे
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
डॉ स्मिता जी (महाराष्ट्र),द्वितीय पुरष्कार से रंजना झा जी (दिल्ली) और तीसरी विजेता रही ममता खरे जी(मध्य प्रदेश)
पूरा आयोजन बहुत ही अच्छा रहा और मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे आयोजन में शामिल होने का मौका मिला और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ,एक दिन का न रह जाये ,इसके लिए आज से ही अपने *योग प्रकोष्ठ* की शुरुआत करता हूँ,और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ परमानंद जी ही इसके प्रभारी भी बनेंगे ,साथ ही साथ हमने तीनो विजेताओं को आगामी 29 नवंबर के भोपाल कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय भी ले लिया है ,हम इन तीनो बहनों को और योग शिक्षकों को बुलाएंगे और बहुत ही सम्मान के साथ इन सबको सम्मानित करेंगे ,आप सभी को टिकट वगैरह बहुत जल्द मिलेंगे।
आज योग दिवस को हम अपना प्रथम दिवस मानकर इस *योग प्रकोष्ठ* की शुरुआत की घोषणा करते है ,आप सभी योग को घर घर तक पहुंचाने में हमारा साथ देंगे ,ऐसी उम्मीद है हमे
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत