डीसी के हुक्म की उड़ाई धज्जियां , लॉकडाउन के बावजूद किया इकठ्ठा
,
फतेहाबाद में चौथी बार इकठ्ठा कर बाटा सरकारी गेहूं ,
डीपू होल्डर ने नहीं की धारा 144 की प्रवाह
जहां एक तरफ सरकार द्वारा करोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे की वजह से हफ्ते के आखिरी 2 दिन बंद किए हैं और डीसी तरन तारन कुलवंत सिंह द्वारा 20 और 21 जून को मुकम्मल तौर पर बंद के हुक्म जारी करते हुए धारा 144 भी लागू की गई थी। लेकिन फतेहाबाद के डिपो होल्डर द्वारा डिप्टी कमिश्नर के हुक्म की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी दुकानों पर और दाना मंडी फतेहाबाद में इकट्ठ कर सरकारी गेहूं की बाट की गई।
इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना की गई और ना ही लोगों ने मास्क पहने हुए थे। डिपू होल्डरों की दुकानों के बाहर बड़ी गिनती में सरकारी गेहूं लेने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई देखने को मिली । जहां धूप की वजह से लोग छाया में इकट्ठे झुंड बनाकर खड़े हुए नजर आए। गौर हो कि कस्बा फतेहाबाद में 20 मार्च को फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र जोशी द्वारा गुरुद्वारा गुरु नानक पड़ाव में 300 से ज्यादा लोगों का इकट्ठ कर सरकारी गेहूं बांटा गया था और उसके कुछ दिन बाद दो बार फिर इकट्ठ कर सरकारी गेहूं बांटा गया । इस दौरान फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी सरकार और डीसी के हुक्म की सरेआम उलघना करते नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में जब डिपो होल्डर से मुकम्मल बंद के दौरान भीड़ इकट्ठी कर गेहूं बाटने के बारे में पूछा गया तो डिपो होल्डर ने कहा कि हमने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर से नवदीप शर्मा से इजाजत ली है। जब दाना मंडी में गेहूं बाटने की देखरेख कर रहे विकास नाम के नौजवान से बात की गई, तो उसने कहा फूड सप्लाई इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा के निर्देश पर गेहूं बाटी जा रही है और उनको डीसी के हुक्म के संबंध में कोई जानकारी नहीं है ।
गौर हो कि करोना महामारी के चलते हुए इकट्ठ करने की मनाही है। वही कस्बा फतेहाबाद में फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा चौथी बार सरेआम सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई।
इस बाबत जब इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 2 दिन पहले आर ओ दिए गए थे और आज गेहूं काटने के लिए किसी को भी हुकुम नहीं दिया गया है।
एसडीम खड़ूर साहिब राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि 20 और 21 जून को जिला तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर के हुकुम से मुकम्मल तौर पर बंद किया गया है और जो फूड सप्लाई विभाग अधिकारियों द्वारा चौथी बार नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस मामले में जिले के डीएफएसओ से कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा और जांच के बाद संबंधित अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
फतेहाबाद में चौथी बार इकठ्ठा कर बाटा सरकारी गेहूं ,
डीपू होल्डर ने नहीं की धारा 144 की प्रवाह
जहां एक तरफ सरकार द्वारा करोना महामारी के बढ़ते हुए खतरे की वजह से हफ्ते के आखिरी 2 दिन बंद किए हैं और डीसी तरन तारन कुलवंत सिंह द्वारा 20 और 21 जून को मुकम्मल तौर पर बंद के हुक्म जारी करते हुए धारा 144 भी लागू की गई थी। लेकिन फतेहाबाद के डिपो होल्डर द्वारा डिप्टी कमिश्नर के हुक्म की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी दुकानों पर और दाना मंडी फतेहाबाद में इकट्ठ कर सरकारी गेहूं की बाट की गई।
इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना की गई और ना ही लोगों ने मास्क पहने हुए थे। डिपू होल्डरों की दुकानों के बाहर बड़ी गिनती में सरकारी गेहूं लेने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई देखने को मिली । जहां धूप की वजह से लोग छाया में इकट्ठे झुंड बनाकर खड़े हुए नजर आए। गौर हो कि कस्बा फतेहाबाद में 20 मार्च को फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र जोशी द्वारा गुरुद्वारा गुरु नानक पड़ाव में 300 से ज्यादा लोगों का इकट्ठ कर सरकारी गेहूं बांटा गया था और उसके कुछ दिन बाद दो बार फिर इकट्ठ कर सरकारी गेहूं बांटा गया । इस दौरान फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी सरकार और डीसी के हुक्म की सरेआम उलघना करते नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में जब डिपो होल्डर से मुकम्मल बंद के दौरान भीड़ इकट्ठी कर गेहूं बाटने के बारे में पूछा गया तो डिपो होल्डर ने कहा कि हमने फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर से नवदीप शर्मा से इजाजत ली है। जब दाना मंडी में गेहूं बाटने की देखरेख कर रहे विकास नाम के नौजवान से बात की गई, तो उसने कहा फूड सप्लाई इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा के निर्देश पर गेहूं बाटी जा रही है और उनको डीसी के हुक्म के संबंध में कोई जानकारी नहीं है ।
गौर हो कि करोना महामारी के चलते हुए इकट्ठ करने की मनाही है। वही कस्बा फतेहाबाद में फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा चौथी बार सरेआम सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई।
इस बाबत जब इंस्पेक्टर नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 2 दिन पहले आर ओ दिए गए थे और आज गेहूं काटने के लिए किसी को भी हुकुम नहीं दिया गया है।
एसडीम खड़ूर साहिब राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि 20 और 21 जून को जिला तरनतारन में डिप्टी कमिश्नर के हुकुम से मुकम्मल तौर पर बंद किया गया है और जो फूड सप्लाई विभाग अधिकारियों द्वारा चौथी बार नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस मामले में जिले के डीएफएसओ से कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा और जांच के बाद संबंधित अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।