मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर
फर्रुखाबाद-
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर कन्हैया तिवारी पुत्र प्रदीपकुमार तिवारी ने बताया कि हम आज सुबह बाग में गये हुए थे बाग में मोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था
जिसकी सूचना कन्हैया तिवारी ने तत्काल ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य को दी ताजपुर चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय पंछी मोर के घायल होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने पहुंच कर मोर को उपचार के लिए भेज दिया
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली घायल अवस्था में पड़ा मिला राष्ट्रीय पंछी मोर कन्हैया तिवारी पुत्र प्रदीपकुमार तिवारी ने बताया कि हम आज सुबह बाग में गये हुए थे बाग में मोर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था
जिसकी सूचना कन्हैया तिवारी ने तत्काल ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य को दी ताजपुर चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंच कर राष्ट्रीय पंछी मोर के घायल होने की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने पहुंच कर मोर को उपचार के लिए भेज दिया
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन