मंडल नीमकरोरी के घायल महामंत्री के घर पहुंच कर विधायक ने स्वास्थ्य की जानकारी ली
मेरापुर फर्रूखाबाद
विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने ग्राम छछोनापुर में पंहुच कर भारतीय जनता पार्टी मंडल नीबकरोरी के महामंन्त्री श्री सोनू राजपूत के आवास पर जाकर सोनू राजपूत के स्वास्थ्य की जानकारी की।
श्री विधायक ने सोनू राजपूत के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की।
इस दौरान शैलेन्द्र वर्मा ,राजीव तिवारी, अनूप तिवारी ,अरुण दीक्षित, पन्नालाल राजपूत, सुनील राजपूत, गुड्डू यादव, जसवन्त सिंह अजय सिंह आदि बीजेपी के कार्यकर्ता माननीय विधायक जी के साथ रहे।
आपको बता दूं कि बीते दिनों सोनू राजपूत दो मंजिल मकान की छप से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज जनपद एटा के कस्बा सराय अगहत के एक निजी नर्सिंग होम से चल रहा है। सिर में अधिक चोट होने की वजह डॉक्टर ने अधिक बातचीत करने से मना किया है।