TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छछोनापुर गांव की विजली गुल मोबाइल बने शोपीस


मेरापुर फर्रुखाबाद

     थाने के गांव  छछोनापुर में बीते दो दिनों से विजली नहीं आ रही है।
विजली न आने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दो दिनों से गुल विजली के कारण कूलर, टीवी ,फ्रिज, मोबाइल शोपीस बनकर रखे हैं।
विजली गुल हो जाने से विद्युत उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि कल तक बिजली नहीं आती है तो हम लोग जिला अधिकारी से शिकायत करेंगे क्योंकि गर्मी की वजह से लोग बहुत व्याकुल हैं

जब इस संबंध में पखना सब स्टेशन के जेइ विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे बुधबार शाम 4:00 बजे बिजली ना पहुंचने की जानकारी मिली है। तुरंत मैंने लाइनमैन को भेजा उसने बताया कि
गांव में पड़ी विद्युत केविल में किसी जगह फाल्ट है ।जब उस गांव को विद्युत सप्लाई दी जाती है तभी ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। इसी कारणवश गांव को सप्लाई नहीं दी जा रही है।
बृहस्पतिवार सुबह 10:00 बजे लाइनमैन के साथ मौके पर पहुंचकर केबिल का फाल्ट सही किया जाएगा। जिसके तुरंत बाद बिजली सप्लाई दी जाएगी।


 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट