केसरिया हिन्दू वाहिनी एकता कपूर पे कङी से कङी कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग
जिला सीतापुर,थाना खैराबाद। एकता कपूर ने tv सीरियल मे सैनिको का किया अपमान।
केसरिया हिन्दू वाहिनी फिल्म व टीवी प्रड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग ,केसरिया हिन्दू वाहिनी एकता कपूर पर कङी कार्यवाही व गिरफ्तारी की भी मांग करती है। दरअसल एकता कपूर अपनी वेब सीरीज 'XXX 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उनके ही ऐप ALT Balaji पर दिखाया जाता है।
केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के 26 प्रदेशों के सभी जिलों में एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईं है ,एकता ने इस वेब सीरीज के जरिए भारतीय सेना के जवानों का अपमान किया है। केसरिया हिन्दू वाहिनी का यह भी आरोप है कि एकता ने इसमें भारतीय सेना की वर्दी का भी अपमान किया है।
केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक जी को करनी सेना के सुप्रीमो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की तरफ से इस बाबत बोला गया है जिसके लिए इस मुद्दे पर केसरिया हिन्दू वाहिनी ,करनी सेना के साथ है ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत