TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कस्बे के दुकानदार हॉटस्पॉट का कोई महत्व न देकर थाने के बगल में ही दुकान खोल कर बैठ गए

नवाबगंज फर्रुखाबाद

                कस्बे में दंत चिकित्सक के करो ना मरीज होने पर, कस्बे को हॉटस्पॉट कर दिया गया था लेकिन कस्बे के दुकानदार हॉटस्पॉट का कोई महत्व न देकर थाने के बगल में ही दुकान खोल कर बैठ गए यही नहीं दिनभर पुलिस के अधिकारी उधर से गुजरते हैं तो दुकानदार थोड़े समय के लिए दुकान बंद कर देते हैं और फिर दुकान खोल लेते हैं।



 ऐसे में अन्य दुकानदार बेहद परेशान हैं क्योंकि कस्बा नवाबगंज विगत 14 जून को बाजार बंद कर दिया गया था जिसमें करीबन 700 मीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया था जिसके चलते कस्बे का मुख्य मार्केट पूरी तरीके से बंद है सराफा मार्केट कपड़ा मार्केट के दुकानदार बेहद परेशान हैं लेकिन कुछ दुकानदार अपनी मनमानी करके हॉटस्पॉट एरिया को दुकान खोल कर मनमर्जी कर रहे हैं