TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ग्राम प्रधान की मनमानी गांव में भरा कीचड़ ग्रामीण आने जाने को परेशान

फर्रुखाबाद

विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत पुठरी के मौजा रावत पट्टी गांव में जाने वाले मार्ग पर पूर्व में खड़ंजा का कार्य कराया गया था लगभग 3 माह पहले ग्राम प्रधान ने मार्ग पर सीसी का निर्माण कार्य कराए जाने लोगों को जानकारी दी

और मार्ग पर बिछाए गए खड़ंजा की ईंटों को उखाड़ने का कार्य शुरू कराया और खड़ंजा को उखाड़ने के बाद ग्राम प्रधान नरेंद्र पाल एवं सचिव यशकांत द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है जिससे मार्ग पर जलभराव और कीचड़ की भारी समस्या बन गई है

ग्रामीण लोग आने जाने के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं ग्राम प्रधान और सचिव मौज की नींद ले रहे हैं   अभी तक ना ही सीसी डलवाई और ना ही नाली का निर्माण कराया लोगों कोआवागमन में बहुत परेशानी हो रही है वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा मार्ग के खड़ंजा को उखाड़ कर अपने वोटरों को दे दी हैं जो प्रधान के अति करीबी लोग हैं उन्हीं को ईटें शौंप दी है उन सभी लोगों ने अपने मकानों में लगा रखी है आए दिन ग्राम सितवनपुर पिथू के मौजा हेकड़गंज में बनी गौशाला का निरीक्षण करने आए जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह को ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में शिकायत की थी लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा सका है ग्रामीण कीचड़ गंदे पानी में घुसकर आवागमन कर रहे हैं मजबूरी का सामना करते हुए बेबस हैं


ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह