TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उड़ीशा में मुस्लिम परिवार को पुनः हिन्दू धर्म में वापसी कराया, केसरिया हिन्दू वाहिनी का बड़ा कार्य

लखनऊ उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी   परिवार,


देश के बड़े गैर राजनीतिक संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी का एक बहुत ही जबरदस्त कार्य सुनने में आया जब ओडिशा के गजपति जिले के ब्लॉक उड़ियारी में एक मुस्लिम धर्म मे सम्मिलित हुए परिवार को पुनः 4 साल बाद जिलाध्यक्ष रंजीत दास,केसरिया हिन्दू वाहिनी ने पूरे शास्त्रानुसार घर वापसी कराई।



आपको बताते चले कि अपनी समस्याओं के चलते जीवनयापन के कार्यो की तलाश में एक हिन्दू परिवार ने मुस्लिम धर्म अपना लिया ,जिसे केसरिया हिन्दू वाहिनी के गजपति जिले के अध्यक्ष रंजीत दास जी ने सूचना मिलने पर पूरे विधि विधान से पुनः हिन्दू धर्म मे वापसी दिलाई ।
रंजीत जी के इस कार्य से सभी लोगो मे बहुत ही हर्ष की लहर है और पूरे केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार की चारो ओर इसकी प्रसंसा हो रही है ।
प्रदेश अध्यक्ष धनंजय जेना ने रंजीत जी की तारीफ करते हुए बताया कि हमारे ऐसे साथियो के कारण एक न एक दिन उड़ीशा केसरिया परिवार का परकम जरूर लहराएगा ।।                                 उड़ीशा के सभी साथियों ने इस नेक कार्य के लिए रंजीत दास जी को बहुत बहुत बधाई दी।


व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत