केसरिया हिन्दू वाहिनी के फेसबुक पेज से सिकंदर रिज़वी जी रखेंगे, हिन्दू धर्म और सनातन पर अपने विचार*
लखनऊ उत्तर प्रदेश
देश के अग्रणी हिन्दू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी के फेसबुक पेज से देश के महान विचारक एवं सामाजिक चिंतक तथा केसरिया हिन्दू वाहिनी के संरक्षक,मार्गदर्शक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी आगामी 8 जुलाई को शाम 7 बजे अपने विचार रखेंगे ।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी के व्याख्यान पूरे देश मे प्रसिद्ध है और वो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते है ।
आपको बताते चले कि देश के इस बहुत बड़े बन चुके संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी की शुरुआत मात्र 2 वर्ष पूर्व सीतापुर के कस्बा खैराबाद में जन्मे ,स्वतंत्रता सेना सोम जी मिश्र जी के प्रपौत्र अतुल मिश्र 'लकी' के द्वारा की गई थी,जिसे आज देश के 26 राज्यों में बहुत अधिक सम्मान के साथ देखा जाता है ।
इस संगठन में बिना किसी राजनीति के कार्य जमीनी स्तर पर होते है ,वृक्षारोपण,रक्तदान,रोटीबैंक,गरीब बच्चो की निःशुल्क शिक्षा ,गरीब कन्याओं का विवाह जैसे सामाजिक कार्यो के लिए ये संगठन आज पूरे देश मे बहुत तेज़ी से अपनी जमीन मज़बूत कर रहा है और ये हम सब देशवासियों के लिए एक गर्व का विषय है ।
इसमे साफ सुथरी छवि के महान चिंतक विचारक डॉ (कैप्टन)सिकंदर रिज़वी जी ,पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी के साथ साथ देश के जबरदस्त प्रखर वक्ता,चिंतक,राजनीतिक विश्लेषक,कवि,शिक्षक,चिकित्सक,अधिवक्ता,सैनिक,किसान ,दिव्यांग और नारीशक्ति की जबरदस्त ताक़त जुड़ी हुई है ।
आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक हिन्दू रत्न अतुल मिश्र 'लकी' ने खास बातचीत में बताया कि आज जैसे ही सिकंदर sir जी के द्वारा ये सूचना हमे फ़ोन पर दी गयी,हमारे संगठन में हर्ष की लहर दौड़ गयी,और आज ये केसरिया परिवार धन्य है कि हमे ऐसे वीर सपूतों ने अपनी ओजस्वी वाणी से देश की अखंडता,संप्रभुता को बनाये रखने की प्रेरणा दी ,हम सब पुष्पेंद्र जी के इस लाइव प्रसारण को एक आयोजन की तरह मनाएंगे और आपके चेंनल के माध्यम से हर हिंदुस्तानी को ये कहना चाहेंगे कि इसे जरूर सुने ,जरूर देखें ,और सभी को देखने को बोले ।
हमारा लाइव प्रसारण आगामी 8 जुलाई को शाम 7 बजे ,केसारिया हिन्दू वाहिनी के पेज से प्रसारित होगा ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत
देश के अग्रणी हिन्दू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी के फेसबुक पेज से देश के महान विचारक एवं सामाजिक चिंतक तथा केसरिया हिन्दू वाहिनी के संरक्षक,मार्गदर्शक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी आगामी 8 जुलाई को शाम 7 बजे अपने विचार रखेंगे ।
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी के व्याख्यान पूरे देश मे प्रसिद्ध है और वो अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते है ।
आपको बताते चले कि देश के इस बहुत बड़े बन चुके संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी की शुरुआत मात्र 2 वर्ष पूर्व सीतापुर के कस्बा खैराबाद में जन्मे ,स्वतंत्रता सेना सोम जी मिश्र जी के प्रपौत्र अतुल मिश्र 'लकी' के द्वारा की गई थी,जिसे आज देश के 26 राज्यों में बहुत अधिक सम्मान के साथ देखा जाता है ।
इस संगठन में बिना किसी राजनीति के कार्य जमीनी स्तर पर होते है ,वृक्षारोपण,रक्तदान,रोटीबैंक,गरीब बच्चो की निःशुल्क शिक्षा ,गरीब कन्याओं का विवाह जैसे सामाजिक कार्यो के लिए ये संगठन आज पूरे देश मे बहुत तेज़ी से अपनी जमीन मज़बूत कर रहा है और ये हम सब देशवासियों के लिए एक गर्व का विषय है ।
इसमे साफ सुथरी छवि के महान चिंतक विचारक डॉ (कैप्टन)सिकंदर रिज़वी जी ,पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी के साथ साथ देश के जबरदस्त प्रखर वक्ता,चिंतक,राजनीतिक विश्लेषक,कवि,शिक्षक,चिकित्सक,अधिवक्ता,सैनिक,किसान ,दिव्यांग और नारीशक्ति की जबरदस्त ताक़त जुड़ी हुई है ।
आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक हिन्दू रत्न अतुल मिश्र 'लकी' ने खास बातचीत में बताया कि आज जैसे ही सिकंदर sir जी के द्वारा ये सूचना हमे फ़ोन पर दी गयी,हमारे संगठन में हर्ष की लहर दौड़ गयी,और आज ये केसरिया परिवार धन्य है कि हमे ऐसे वीर सपूतों ने अपनी ओजस्वी वाणी से देश की अखंडता,संप्रभुता को बनाये रखने की प्रेरणा दी ,हम सब पुष्पेंद्र जी के इस लाइव प्रसारण को एक आयोजन की तरह मनाएंगे और आपके चेंनल के माध्यम से हर हिंदुस्तानी को ये कहना चाहेंगे कि इसे जरूर सुने ,जरूर देखें ,और सभी को देखने को बोले ।
हमारा लाइव प्रसारण आगामी 8 जुलाई को शाम 7 बजे ,केसारिया हिन्दू वाहिनी के पेज से प्रसारित होगा ।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत