TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला कासगंज में चलाया वाहन चेकिंग अभियान बिना मास्क और बिना हेल्मेट वालों के किलाफ पुलिस प्रसासन की कड़ी कार्यवाही

कासगंज 

कासगंज के नदरई चौराहा पर चेकिंग करते एसआई अवनीश कुमार ने बिना मास्क बिना हेलमेट बालों के दोपहिया वाहनों को रोककर सघनता से चेकिंग की गई 

वहीं ट्रैफिक पुलिस भी साथ मौजूद रही  इधर सोरों गेट चौकी पर सीओ सदर आर के तिवारी ने जोरदार चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क बिना हेलमेट वालों से जुर्माना वसूला


आपको बताते चलें कोरोना महामारी के चलते शनिवार एवं रविवार का दिन लॉकडाउन के लिए निर्धारित किया गया है

उसी क्रम में माननीय पुलिस  अधीक्षक सुशील कुमार धुले के कुशल नेतृत्व में सीओ सदर एवं चौकी इंचार्ज नदरई अवनीश कुमार ने चेकिंग अभियान को सफल बनाया

कई वाहन किए सीज तो कई वाहनों का काटा गया चालान

ब्यूरो रिपोर्ट
डी.एस.सिसौदिया (बंटी)