*लाठी से घायल हुए दूधिया की मौत मचा हाहाकार*
मेरापुर फर्रुखाबाद।
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला झौंत निवासी वृद्ध भगवान सिंह की बृहस्पतिवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
भगवान सिंह दूध का कारोबार करते थे।
3 दिन पूर्व भगवान सिंह दूध लेने जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव नगला गंजी से रोज की तरह दूध खरीदने गया था।
जब वह दूध लेकर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव परशूपुर निवासी दलबीर पुत्र कामता सिंह से कहासुनी होने लगी विवाद इतना बढ़ गया कि दलबीर ने वृद्ध भगवान सिंह के सिर में लाठी मार दी जिससे वह घायल हो गया।
वृद्ध ने उपरोक्त अभियुक्त दलवीर के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट कोतवाली नयागांव में दर्ज कराई थी।
गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध का इलाज चल रहा था।
बीती रात इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई ।
परिजनों ने घटना की सूचना मेरापुर थाना पुलिस को दी ।
मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत फोर्स के साथ नगला झौंत पहुंचे और घटना की जानकारी की ।
घटनास्थल कोतवाली नयागांव के होने के कारण थाना अध्यक्ष आरके रावत ने कोतवाली नयागांव के एस ओ नरेंद्र सिंह को घटना के बारे में अवगत कराया।
कुछ ही देर में नया गांव के एसओ नरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला झौंत निवासी वृद्ध भगवान सिंह की बृहस्पतिवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
भगवान सिंह दूध का कारोबार करते थे।
3 दिन पूर्व भगवान सिंह दूध लेने जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव नगला गंजी से रोज की तरह दूध खरीदने गया था।
जब वह दूध लेकर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में कोतवाली नयागांव क्षेत्र के गांव परशूपुर निवासी दलबीर पुत्र कामता सिंह से कहासुनी होने लगी विवाद इतना बढ़ गया कि दलबीर ने वृद्ध भगवान सिंह के सिर में लाठी मार दी जिससे वह घायल हो गया।
वृद्ध ने उपरोक्त अभियुक्त दलवीर के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट कोतवाली नयागांव में दर्ज कराई थी।
गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध का इलाज चल रहा था।
बीती रात इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई ।
परिजनों ने घटना की सूचना मेरापुर थाना पुलिस को दी ।
मेरापुर थानाध्यक्ष आरके रावत फोर्स के साथ नगला झौंत पहुंचे और घटना की जानकारी की ।
घटनास्थल कोतवाली नयागांव के होने के कारण थाना अध्यक्ष आरके रावत ने कोतवाली नयागांव के एस ओ नरेंद्र सिंह को घटना के बारे में अवगत कराया।
कुछ ही देर में नया गांव के एसओ नरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत