TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

*छत से गिरे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत*

मेरापुर फर्रुखाबाद ।

थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निवासी श्याम सिंह उर्फ श्यामू पुत्र दफेदार सिंह उम्र 45 वर्षिय 3 जुलाई की रात छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

परिवारीजन गंभीर रूप से घायल हुए श्याम सिंह को इलाज के लिए शहर के अस्पताल ले गए थे। वहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया था
 जहां श्यामू की कल दिनांक 16 जुलाई की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई
 शव का सैफई में पोस्टमार्टम कराया गया ।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बीती रात गांव पहुंचे तो पत्नी गुड्डी देवी तथा पुत्री प्रवीना, राधा ,लता, रवीना, तथा खुशी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

 ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत