*आंगनवाडी कार्यकत्री विगत महीनों से लाभार्थियों के घर-घर पहुंचा रहीं पोषाहार*
फर्रुखाबाद।
आंगनवाडी कार्यकत्री बनीं कोरोना योद्धा विगत महीनों से लाभार्थियों के घर-घर पोषाहार पहुंचा रहीं हैं।
शहर के मोहल्ला नाला मछरट्टा शिवाजी नगर वार्ड नंबर 17 शहर फर्रुखाबाद की आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता बाथम , श्वेता बाथम, भारती शुक्ला, रीता, सारिका भारद्वाज के अलावा शहर की समस्त अलग-अलग मोहल्लों की आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र के लाभार्थियों के घर घर जाकर पोषाहार वितरण किया।
रजिस्टर में पंजीकृत 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों , 11 से 14 वर्ष 14 वर्ष से 18 वर्ष की स्कूल ना जाने वाली लाभार्थी किशोरियों, गर्भवती महिला लाभार्थियों, एवं धात्री महिला लाभार्थियों को कार्यकत्रियों एवं साहिकाओं द्वारा घर घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया।
वहीं प्रवासियों को भी रजिस्टर में पंजीकृत कर लाभार्थी की श्रेणी में आने वाले बच्चों ,महिलाओं व स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को भी पोषाहार दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत
आंगनवाडी कार्यकत्री बनीं कोरोना योद्धा विगत महीनों से लाभार्थियों के घर-घर पोषाहार पहुंचा रहीं हैं।
शहर के मोहल्ला नाला मछरट्टा शिवाजी नगर वार्ड नंबर 17 शहर फर्रुखाबाद की आंगनवाड़ी कार्यकत्री संगीता बाथम , श्वेता बाथम, भारती शुक्ला, रीता, सारिका भारद्वाज के अलावा शहर की समस्त अलग-अलग मोहल्लों की आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्र के लाभार्थियों के घर घर जाकर पोषाहार वितरण किया।
रजिस्टर में पंजीकृत 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों , 11 से 14 वर्ष 14 वर्ष से 18 वर्ष की स्कूल ना जाने वाली लाभार्थी किशोरियों, गर्भवती महिला लाभार्थियों, एवं धात्री महिला लाभार्थियों को कार्यकत्रियों एवं साहिकाओं द्वारा घर घर जाकर पोषाहार वितरण किया गया।
वहीं प्रवासियों को भी रजिस्टर में पंजीकृत कर लाभार्थी की श्रेणी में आने वाले बच्चों ,महिलाओं व स्कूल ना जाने वाली किशोरियों को भी पोषाहार दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
सोनू राजपूत