रीवा मध्यप्रदेश रीवा संवेदनशील /महत्वपूर्ण स्थानों पर अब बीडीडीएस टीम रीवा के द्वारा प्रतिदिन एंटी सेबोटाँज चेकिंग करेंगे।
पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा (कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में रीवा जिले के सभी संवेदनशील/महत्वपूर्ण स्थानों पर आज से प्रतिदिन एंटी सेबोटाँज चेकिंग की जा रही है। यह चेकिंग प्रतिदिन अलग-अलग संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की जाएगी इसी कड़ी में आज बाणसागर हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट , रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड आदि जगहों पर एंटी सपोर्टज चेकिंग की गई।
यह चेकिंग बीडीडीएस टीम की कार्य क्षमता में वृद्धि तथा संवेदनशील/महत्वपूर्ण स्थानों से परिचय,उपकरणों के निरंतर परिचालन एवं महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में पूर्व से पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों से बेहतर तालमेल/समन्वयक बनाने हेतु रीवा बीडीडीएस टीम के द्वारा प्रतिदिन कम से कम जिले के दो संवेदनशील स्थानों की एंटी सबोटाज चेकिंग कराने का निर्णय लिया गया है।उक्त टीम निम्न दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्यवाही करेगी
*01*. यह टीम संवेदनशील स्थानों का भ्रमण/चेकिंग एंटी सेबोटाज एवं बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल के दृष्टिकोण से किया जाएगा।
*02* . यह टीम महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा का अवलोकन करेगी एवं यहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी से परिचय प्राप्त कर मोबाइल नंबर का आदान प्रदान करें करेगी जिसमें भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके।
*03* . जिस थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थान है उस थाना क्षेत्र का एक वर्दीधारी अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक रुप में साथ में ले जाएंगे इस हेतु पूर्व मैं ही संबंधित थानों को सूचित किया जा चुका है।
*04* . इस कार्रवाई का उद्देश्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का आकलन कर संभावित खतरों से बचाने के संबंध में पूर्व तैयारी का भी है अतः उद्देश्य की पूर्ति हेतु सजगता एवं कुशलता से कार्यवाही संपादित की किया जाना सुनिश्चित करें।
*05* . मुख्यालय में जो भी टीम बचत में उपलब्ध है वह आवश्यक/उपलब्ध संसाधनों के साथ तैयार स्थिति में संबंधित कंट्रोल रूम में रहेगी तथा सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करेगी।
*06* . बीडीडीएस में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारी के आधार पर बदल-बदल कर सभी स्थानों पर ड्यूटी में अनेकों बार भेजा जाए ताकि सभी अधिकारी/कर्मचारी संवेदनशील स्थानों से भली-भांति परिचित हो सकें।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत