TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सतना जिला मध्यप्रदेश सङको का बुरा हाल जनता परेशान ग्रामीणो की प्रशासन को आन्दोलन की चेतवनी

       मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छाती ठोक कर कहे थे कि हमारे प्रदेश की सडके आमेरिका से आच्छी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को किचड से ही गुजरने को मजबूर रहते हें एक ऐसा ही मामला सतना जिले के सोहावल जनपद पंचायत के सोहास ग्राम पंचायत के सेमरा गाव का है कि आजादी के बाद भी इस गांव के लोगों को सडक नसीब नहीं हुई हैं सरकार ने पीससी सडक के जरिए मोहल्लों को मेन रोड मे जोडऩे का काम किया लेकिन सेमरा गांव के लोगों को भरी बरषात मे यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता हैं ग्रामीणों ने बताया है कि अगर थोड़ी सी बारिश हो जाए तो हम लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर रपटा पार करना पड़ता है क्योंकि नदी में बने रपटा थोड़ी सी बारिश में उपर से चलने लगता है और कोई बिमार हो जाए तो लोगों को खाट मे ले जाकर हास्पिटल पहुजाया जाता है क्योंकि एम्बुलेंस का वहां तक पहुंचने का सवाल ही नहीं है।

अधिकारी और नेता नहीं देते ध्यान

ग्रामीणों ने बताया कि सासद विधायक जी से मिलकर रोड और पुल बनवाने की माग कि गई लेकिन वो इस तरफ ध्यान ही नहीं दिये जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

जान जोखिम में डाल कर पार करते है रपटा

यहां तक कि अपनी जान जोखिम में डाल कर निकलते हैं ग्रामीण लेकिन .नेताओं के अलावा अधिकारी भी नहीं देते ध्यान क्या किसी हादसे का करते है इन्तजार या फिर शिवराज सरकार की करवा रहे है बेइज्जती यह तो अधिकारी और नेता ही जाने

अब नहीं बनी सडक तो करेंगे आन्दोलन

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर अब भी नहीं बनी सडक तो करेंगे अन्दोलन।


          व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत