TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यमुनानगर मे खुशी उन्नति केंद्र द्वारा सरकारी स्कूलो मे मैरिट लाने वाले बच्चो को किया सम्मानित

जितेन्द्र कुमार

 चंडीगढ़
यमुनानगर
25 अगस्त 2020


खुशी उन्नति केंद्र का बच्चो को समान देने का दूसरा दिन
दुसरे पड़ाव मे आज भावना स्पुत्रि श्री बलविंदर कुमार कान्सापुर निवासी को समनित किया गया
और उनसे बात की
उन्होंने ससोली के सरकारी स्कूल मे पढ़ते हुए  दसवीं मे 88 % नम्बर प्राप्त किये है और अपना और अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है आइये होंसला बढ़ाएं भावना का जिसने बिना टूशन सरकारी स्कूल से पढ़कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है ! प्राइवेट स्कूल के बच्चों की फोटो तो अखबार मे आ हिजाति है पर भावना जैसे बच्चों का होंसला कोई भी नहीं बढ़ाने जाता , भावना के पिता जी नहीं हैं
बातचित के दौरान  पता चला की भावना के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है


पर परिवार वाले भावना को आगे पढ़ाना चाहते है और भावना भी पढ़ लिखकर टीचर बनना चाहती है
भावना ने बताया की उनको सरकारी स्कूल मे पढ़ने मे किसी भी तरह की कौइ भी दिक्कत नही आई और
वो आगे भी सरकारी स्कूल मे ही अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है ! kuk Ngo (खुशी उन्नति केंद्र )हमेशा से ही बच्चो को शिक्षा मे आगे बढाने का कार्य करती रहती है !
इस बार सरकारी स्कूलो मे मैरिट लाने वाले बच्चो को खुशी उन्नति केंद्र द्वारा सम्मानित किया जा रहा है साथ ही भविष्य के लिए दिशा दिखाई जा रही है ,
अगर आप भावना की मदद करना चाहते है तो , हमसे भावना के घर का पता और फ़ोन नंबर ले सकते है ✌🏻
इस मोके पर सचिन और गुरुचरण उपस्थित रहे !