अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवती सहित तीन की मौत
कायमगंज फर्रुखाबाद
देर शाम एक ही बाइक से जा रही युवती सहित तीन लोगों को अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिसके बाद उन्हें पुलिस नें सीएचसी भेजा| सीएचसी में तीनों को मृत घोषित कर दिया पुलिस वाहन की तलाश कर रही है|कायमगंज के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी 21 वर्षीय शिवांक वर्मा पुत्र राजीव वर्मा, मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी 20 वर्षीय रिषभ पुत्र शिव बिहारी व मोहल्ला जटवारा निवासी 20 वर्षीय अनिका पुत्री कमलेश राठौर एक ही बाइक से सबार होकर फर्रुखाबाद की तरफ से कायमगंज की तरफ देश शाम लगभग 8:30 बजे आ रहे थे|
उसी दौरान ग्राम बरझाला के निकट किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सबारों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनो गंभीर घायल हो गये| घटना की सूचना मिलने पर कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे| उन्होंने तीनो घायलों को सीएचसी भेजा वहीं पर सीएचसी में डॉ० विपिन कुमार ने तीनों को मृत घोषित कर दिया| जानकारी होने पर तीनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे जहां सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसी वाहन से टक्कर लगी है| उसकी तलाश की जा रही है| फिलहाल अभी वाहन का पता नही चला है| पुलिस जाँच कर रही है|
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह