TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फ़ोन देकर की मदद !

जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़
31 August 2020



समाज सेविका सोनल जैन जी ने बताया की कुछ दिन पहले ख़ुशी ख़ुशी उन्नति केंद्र के माध्यम से उन्हें पता लगा की  भावना ने सलोसी सरकारी स्कूल से पढ़कर 88 %हासिल किये है , भावना के पिता जी नहीं है और घर मे आर्थिक तंगी रहती है ,जैसे की हम सबको पता है आज कल सरकारी स्कूल भी ऑनलाइन काम दे रहे है !

 स्मार्ट फ़ोन ना होने की वजह से भावना को पढ़ने मे काफी दिक़्क़त का सामना करना पढ़ रहा था , सोनल जैन जी ने भावना से संपर्क किया और बातचीत से पता चला स्मार्ट फ़ोन ना होने की वजह से भावना की पढ़ाई रुकी हुई है  ये बात सुनते ही सोनल जी ने सबसे पहले भावना को स्मार्ट फ़ोन दिलाया , जिससे पाकर भावना और उसके परिवार की आंखे नम होगई सोनल जैन जी ख़ुशी उन्नति केंद्र संस्था से जुडी हुई है और काफी सालों से समाज सेवा मे लगी है !