TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यमुनानगर मे खुशी उन्नति केंद्र द्वारा सरकारी स्कूलो मे मैरिट लाने वाले बच्चो को किया सम्मानित

जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़


*पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया*

खुशी उन्नति केंद्र द्वारा आज भी एक ऐसी ही बच्ची को सम्मानित किया गया जो सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए दसवीं कक्षा मे  मैरिट लेके आयी है
आरशी स्पुत्रि श्री निसार जी अमर पूरी कॉलोनी की रहने वाली है

जिन्होने दसवीं मे 91 % अंक प्राप्त किये है और अपना और अपने स्कूल और परिवार वालो का नाम रोशन किया है

खुशी उन्नति केंद्र की टीम से कशिश और गुरुचरन ने उनके घर जाकर उनका समान किया और उनसे बात की

आरशी ने बताया की उनके घर मे उनके इलावा 2 भाई और माता पिता है उनके पिता लकडी का काम करते है उनके परिवार की आर्थिक सथिती भी कमजोर है

आरशी ने बताया की वो स्कूल से वापिस आके घर का सारा काम करती है फ़िर रात को 11 बजे तक पढ़ाई करती है

उनके पिता जी ने बताया की उनके परिवार मे आरशी पहली लडकी है जो इतना पढी लिखी है

आरशी ने बताया की वह और आगे पढना चाहती है और अपने घर की स्थिति को सुधारना चाहती है

हमे भी आरशी की हर संभव मदद करनी चाहिए