अवैध असलहों सहित दो तस्कर गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
फर्रुखाबाद
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुडिना बैध चौराहे पर मुखबिर की सूचना मिलते ही
थानाध्यक्ष आरके रावत, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, और चौकी इंचार्ज विनोद यादव,व तेज तर्रार उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब उनके हाथ दो तस्कर, एक अदद देसी रायफल देशी 315 बोर, आठ देसी तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, दो देसी तमंचा 12 बोर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक जनपद मैनपुरी के निवासी हैं। सीपेंद्र उर्फ सीपू पुत्र राकेश निवासी जासमई थाना बेवर मैनपुरी। वही पंकज चौहान पुत्र पूरन सिंह निवासी जासमई थाना बेवर मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। यह दोनों शातिर बीते दिन हुई हाईवे पर ट्रक लूटपाट में लुटेरों को असलहे देकर तस्करी करते थे। बीते दिन हुई मोहम्मदाबाद में ट्रक चालकों से लूटपाट में भी इन्हीं शातिरों ने लुटेरों को असलहे सप्लाई किए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है
वहीं शमशाबाद थाना में जब से नवागंतुक थानाध्यक्ष आरके रावत व तेज तर्रार उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की शम्शाबाद थाने में तैनाती हुई है तब से क्षेत्र में बदमाशों व अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे है। ऐसे तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की दहशत से अपराध कम होते हुए नजर आ रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खुडिना बैध चौराहे पर मुखबिर की सूचना मिलते ही
थानाध्यक्ष आरके रावत, स्वाट टीम प्रभारी दिनेश गौतम, और चौकी इंचार्ज विनोद यादव,व तेज तर्रार उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब उनके हाथ दो तस्कर, एक अदद देसी रायफल देशी 315 बोर, आठ देसी तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, दो देसी तमंचा 12 बोर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक जनपद मैनपुरी के निवासी हैं। सीपेंद्र उर्फ सीपू पुत्र राकेश निवासी जासमई थाना बेवर मैनपुरी। वही पंकज चौहान पुत्र पूरन सिंह निवासी जासमई थाना बेवर मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। यह दोनों शातिर बीते दिन हुई हाईवे पर ट्रक लूटपाट में लुटेरों को असलहे देकर तस्करी करते थे। बीते दिन हुई मोहम्मदाबाद में ट्रक चालकों से लूटपाट में भी इन्हीं शातिरों ने लुटेरों को असलहे सप्लाई किए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है
वहीं शमशाबाद थाना में जब से नवागंतुक थानाध्यक्ष आरके रावत व तेज तर्रार उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की शम्शाबाद थाने में तैनाती हुई है तब से क्षेत्र में बदमाशों व अपराधियों के हौसले पस्त होने लगे है। ऐसे तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की दहशत से अपराध कम होते हुए नजर आ रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह