पत्रकार के बडे़ भाई की हार्ड अटैक से मौत परिवार में छाया मातम
मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद
हार्ड अटैक से पत्रकार के बडे़ भाई आनंद की बीती रात मौत हो गई।
आनंद कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव हैदरपुर निवासी लल्लन कश्यप के( ताऊ) श्री घासीराम कश्यप के 34 वर्षिय इकलौते बेटे थे।
आनंद के बीती रात अचानक सीने में तेज दर्द हुआ जिससे वह बेहोश हो गए तो परिजन उन्हें निजी वाहन से फर्रुखाबाद के मसेनी चौराहा स्थित महादेव हॉस्पिटल ले गए तो वहां डॉक्टर ने देर रात एक बजे आनंद को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में मातम छा गया।
परिजन शव घर वापस ले गये।
बीते वर्ष माता ऊषा देवी की भी मृत्यु हो गई थी।
घटना के बाद से पत्नी अनीता पुत्र विवेक ,शिवम व पुत्री निशा एवं नैंसी के अलावा अन्य परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट