विधायक ने क्षेत्र में जितने भी वायदे किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है --- राकेश
समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत लगभग 57 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया वही उन्होंने कल गुरुवार को समस्तीपुर शहर में लगभग 26 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया l अर्थात कुल 83 लाख रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ l जिसमे प्रमुख रूप से लगुनिया सूर्यकंठ, जितवारपुर निजामत पंचायत, जितवारपुर चौथ व नगर परिषद् वार्ड संख्या -19, 22, 23, 26 में सड़को का उद्घाटन /शिलान्यास तथा संत कबीर कॉलेज में ओपन जिम सहित 11 योजनाओ का उद्घाटन/शिलान्यास शामिल है l कार्यक्रम को सम्बोधित
करते हुए क्षेत्रीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने का है l श्री शाहीन ने कहा कि जनता का भाई व बेटा बनकर सदैव उनकी सेवा किया हूँ , कर रहा हूँ और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आपने जो जिम्मवारी मुझे सौंपी है उसे मैं पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा कर रहा है। अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कहा कि यहां की जनता विधायक जी से काफी खुश है तथा विधायक ने क्षेत्र में जितने भी वायदे किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है। क्षेत्रीय जनता के बीच शाहीन की विलक्षण कार्यशैली और मिलनसार व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि आज भी वे जन-जन के दिलों में बसे हैं। यही कारण है कि एक ओर जहां उनका जनाधार और लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो वहीं बेहद अपनेपन से मिलने के कारण हर व्यक्ति उनका मुरीद भी हो जाता है। कार्यक्रमों की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद् ज्ञापन मुखिया चंदन कुमार राय ने की l मौके पर पूर्व विधायक प्रो० शील कुमार राय, पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , संत कबीर के प्राचार्य प्रोफेसर शिवशंकर राय, पूर्व मुखिया चन्दन कुमार राय, मुखिया मुकेश कुमार राय, जिला राजद नेता रामसागर राय , राकेश यादव, जयलाल राय, पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राय, जय शंकर राय, शिव शंभू सिंह, पूर्व मुखिया मोo अशफाक ,जिला राजद महासचिव जगदीश राय, युवा राजद के प्रदेश सचिव पप्पू यादव , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, मनोज कुमार राय, रितेश कुमार पिंकू , लक्ष्मी राय ,विमलेश कुमार राय, सुरेंद्र कुमार, संतोष मोहरी, अभिजीत कुमार,रितेश कुमार, मोहन कुमार मुकुल ,जय लाल राय नागेंद्र सिंह, दीपेश कुमार, अजित आनंद, नंदन यादव , कुंदन यादव , सुधीर कुमार राय, परमानन्द राय, नगर पार्षद विनोद चौधरी , श्याम सर्राफ , सुनील अग्रवाल, रज़िउल इस्लाम ,निर्मल केडिया ,आनंद बंका, इमाम रिजवी ,पप्पू मस्तान, वीरेंद्र जायसवाल ,राकेश कुमार ,एहसान उल हक चुन्ने, प्रमोद पंडित, त्रिभुवन साह राहुल कुमार ,छोटन खान ,ड़ा० जितेंद्र प्रसाद, मोहम्मद गुफरान ,बलराज बवेजा, पप्पू सिंह ,पप्पू खान ,अहमद हुसैन ,निरंजन कुमार ,नजमुल होदा , संदीप कुमार, क्रांति यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे l
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट