जिला रीवा मध्य प्रदेश देवतप्रद नशा के खिलाफ लौर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही
रीवा एसपी द्वारा लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर जिले भर में की जा रही कार्यवाही।रीवा कप्तान के दिशा निर्देशन में
एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज के कुशल निर्देशन में एसडीओपी मनगवाॅ एस के निगम और थाना प्रभारी लौर एसपी चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रघुनाथगंज पीएसआई पुष्पेंद्र सिंह यादव ने की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही। हमराह स्टाफ की मदद से ग्राम पारस बार से 7 पेटी अवैध देसी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
रमेश उर्फ नन्हे साकेत अपने घर पर काफी मात्रा में देसी शराब रखा हुआ है एवं बिक्री कर रहा है जो सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई एवं घर की तलाशी ली गई जो आरोपी रमेश उर्फ नन्हे साकेत के घर से 7 पेटी अवैध देसी शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव जो कुल 350 पाव प्रत्येक पाव कीमती ₹70 जो कुल कीमती ₹24500 की जप्त की वाह माल पहुंचाने वाले आरोपी की पता तलाश की जो दस्तयाब नहीं हु आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से कारवाही किया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत