भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के पुत्रों में खूनी संघर्ष एक घायल
मेरापुर
छोटे पुत्र मोहित का आरोप है कि मेरे पिता मुझे न तो रहने के लिए मकान देते है और न ही पेट भरने के लिए अनाज।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निबासी बीजेपी के मंडल नीबकरोरी के मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत का पुत्र मोहित अपने घर पर किसी बात पर लड़ाई कर रहा था जब मंडल अध्यक्ष ने पुत्र को समझाने का प्रयास किया तो मोहित और उत्तेजित होते गया। मंडल अध्यक्ष ने यह सूचना अपने दूसरे बेटे राहुल लोधी को दी, और कहा कि यह हम सब को गालियां देता है।इस पर मंडल अध्यक्ष का दूसरा बेटा राहुल लोधी जो कि देवसनी गांव का बूथ अध्यक्ष है आ गया परंतु मोहित ने एक ना सुनी,और लोहे की रॉड निकालकर मंडल अध्यक्ष के बड़े बेटे राहुल लोधी पर रॉड से
बार कर दिया, जिससे राहुल का सिर फट गया। राहुल लोधी ने डायल 112 पर कॉल किया डायल 112, 2667 मौके पर देवसनी गांव पहुंची तब तक मोहित मौके से भाग गया। तब पीआरबी प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष के बेटे राहुल लोधी को थाने में जाकर अपनी बात रखने को कहा मंडल अध्यक्ष का बेटा थाने पर आया । और सिर में चोट लगे होने के कारण राहुल लोधी एक निजी डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने हेतु चला गया वहां पर मौजूद राहुल लोधी के अनेक साथियों ने समझाने का प्रयाश किया कि आपस की बात है।रहने दो,तो मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि हम नही मानने बाले हैं। मोहित राजपूत ने बताया कि मेरे पिता ने मुझे न तो रहने के लिए घर दिया।और न ही जगह देते है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई भी तहरीर नही मिली है।अगर तहरीर मिलती है।तो फिर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात है कि मोहित राजपूत का विबाह पांच माह पूर्व हुआ है । ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
छोटे पुत्र मोहित का आरोप है कि मेरे पिता मुझे न तो रहने के लिए मकान देते है और न ही पेट भरने के लिए अनाज।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम देवसनी निबासी बीजेपी के मंडल नीबकरोरी के मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत का पुत्र मोहित अपने घर पर किसी बात पर लड़ाई कर रहा था जब मंडल अध्यक्ष ने पुत्र को समझाने का प्रयास किया तो मोहित और उत्तेजित होते गया। मंडल अध्यक्ष ने यह सूचना अपने दूसरे बेटे राहुल लोधी को दी, और कहा कि यह हम सब को गालियां देता है।इस पर मंडल अध्यक्ष का दूसरा बेटा राहुल लोधी जो कि देवसनी गांव का बूथ अध्यक्ष है आ गया परंतु मोहित ने एक ना सुनी,और लोहे की रॉड निकालकर मंडल अध्यक्ष के बड़े बेटे राहुल लोधी पर रॉड से
बार कर दिया, जिससे राहुल का सिर फट गया। राहुल लोधी ने डायल 112 पर कॉल किया डायल 112, 2667 मौके पर देवसनी गांव पहुंची तब तक मोहित मौके से भाग गया। तब पीआरबी प्रभारी ने मंडल अध्यक्ष के बेटे राहुल लोधी को थाने में जाकर अपनी बात रखने को कहा मंडल अध्यक्ष का बेटा थाने पर आया । और सिर में चोट लगे होने के कारण राहुल लोधी एक निजी डॉक्टर के पास अपना इलाज कराने हेतु चला गया वहां पर मौजूद राहुल लोधी के अनेक साथियों ने समझाने का प्रयाश किया कि आपस की बात है।रहने दो,तो मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि हम नही मानने बाले हैं। मोहित राजपूत ने बताया कि मेरे पिता ने मुझे न तो रहने के लिए घर दिया।और न ही जगह देते है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी कोई भी तहरीर नही मिली है।अगर तहरीर मिलती है।तो फिर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञात है कि मोहित राजपूत का विबाह पांच माह पूर्व हुआ है । ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट