TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाइक से गिर कर ट्रेक्टर मिस्त्री की पत्नी की मौत। ।

मोहम्मदाबाद 13 सितंबर


प्राप्त समाचार के अनुसार  मोहम्मदाबाद के मोहल्ला अवंतीबाई नगर निबासी दीपू सक्सेना  अपनी पत्नी सुनीता सक्सेना एवम अपने 6 बर्षीय पुत्र मोनू सक्सेना के साथ शाहजहांपुर में  मोटरसाइकिल से गए थे 10 सितंबर को जब उक्त लोग बापस आ रहे थे तो जैसे ही मुरहास कनैया एवम गैसिगपुर गैस प्लांट के बीच मे पहुचे तो सड़क पर बने गड्ढे में




बाइक का पिछला टायर चला गया एवम झटका लगने से दीपू सक्सेना की पत्नी सुनीता उम्र 45 बर्ष बाइक से गिर गई एवम घायल हो गई आनन फानन सुनीता को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से उन्हें सैफई मेडिकल कालेज के लिये रिफर किया गया जहाँ इलाज के दौरान सुनीता की आज सुबह 4 बजे मौत हो गई।मौत की खबर घर बालो को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। मृतक सुनीता के 5 बच्चे है बड़ी बेटी खुसबू 23 बर्ष वेटा शिवा 18 वर्ष बेटी कामनी 14 वर्ष बेटी सुषमा 12 वर्ष वेटा मोनू 6 वर्ष का है ।ज्ञात है कि दीपू सक्सेना वीते कई सालों से कोतवाली के सामने ट्रेक्टर मिस्त्री का कार्य करते है दीपू के अच्छे ब्यवहार से सभी लोग उनसे प्रभाबित रहते है उनकी पत्नी के मौत की खवर से पूरा मोहल्ला दुखी हो गया है । 

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट