TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद अनशन आंदोलन तत्काल स्थगित


* फर्जीवाड़ा मामले की जल्द जांच व कारबाई हो- सुरेन्द्र सिंह

ताजपुर  / समस्तीपुर  (अब्दुल कादिर) 11 सितंबर  । 

  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अरबों रूपये की फर्जीवाड़ा की जांच व कारबाई की मांग पर भाकपा माले द्वारा पंचायत से लेकर प्रखण्ड स्तर तक लगातार आंदोलन चलाया जा रहा था. इस क्रम में प्रखण्ड घेराव के बीडीओ मनोज कुमार ने जांच कर कारबाई का आश्वासन दिया था

 लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कारबाई नहीं होते देख माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मामले की जांच व कारबाई को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष अनशन आंदोलन की घोषणा किया गया था. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अनुमंडलाधिकारी के बुलावे पर माले प्रतिनिधिमण्डल की वार्ता हुई. उन्होंने मामले की जांच व कारबाई का आश्वासन देते हुए कोरोना संकट के दौरान अनशन/आंदोलन नहीं करने की बात कहा.
 इसे लेकर भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों से जल्द जांच व कारबाई का आग्रह करते हुए अनशन आंदोलन स्थगित करने की घोषणा करते हुए जल्द जांच व आरोपियों पर कारबाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा की. उन्होंने सत्ता विरोधी दलों से इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपील की साथ ही मामले को माले विधायकों द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा.।