TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नहीं थम रहा है बन्दर का आतंक ग्रामीण परेशान ।




ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर)

प्रखंड क्षेत्र के सरसौना पंचायत में पिछले पंद्रह दिनों से जंगली बन्दर के आतंक से  ग्रामीण परेशान है । आए दिन बन्दर  किसी न किसी ग्रामीण को अपना शिकार बनाता रहता है । गांव के सैकड़ो लोगो को बन्दर ने अब तक जख्मी कर चुका है । वाबजूद वन विभाग अथवा स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस करवाई नहीं की गई है ।

जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है । बन्दर से निजात दिलाने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को एन एच 28  मुसरीघरारी- मुजफ्फरपुर पथ को इमली चौक के पास आधे घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था । वही बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने वन विभाग को सूचित कर शीघ्र ही बन्दर को पकडे जाने के आश्वाशन पर जाम समाप्त कराया था । लेकिन आज तक वन विभाग द्वारा कोई करवाई नहीं की गई । गुरुवार के शाम को भी बन्दर ने सड़क पर खड़े एक युवक को जख्मी कर दिया । स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान शंकर , पंसस प्रतिनिधि ओम साह समेत ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में लगभग एक सौ  लोग जंगली बन्दर के काटने से घायल हो गए है । इन लोगो ने कहा कि वन विभाग का एक सिपाही ने कहा कि बन्दर को आपलोग पकड़ कर दीजिए उसको हम अन्यत्र जा कर छोड़ देंगे ।