TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिला उज्जैन महिदपुर विधानसभा के लोकप्रिय श्री बहादुर सिंह चौहान के लाखों परिवारों के साथ महिदपुर

जिला उज्जैन

मध्यप्रदेश
 जिला उज्जैन महिदपुर विधानसभा के लोकप्रिय श्री बहादुर सिंह चौहान  के लाखों परिवारों के साथ महिदपुर_विधानसभा के ग्राम लोटियाजुनारदा में भी हितग्राहियों नेमहिदपुर मालवा के लोकप्रिय विधायक श्री बहादुर सिंह जी चौहान की गरिमा में उपस्थिति में  कर अपने नये जीवन का शुभारंभ किया।








इस अवसर पर विधायक श्री चौहान ने कहा गरीबों के लिए गृह प्रवेश किसी उत्सव से कम नहीं होता है। इस उत्सव को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान कर महान उत्सव बना दिया है। गृह प्रवेश कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री चौहान द्वारा आज  ग्राम लोटियाजुनारदा में 3 लाख 48 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन भी किया।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत