TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यमुनानगर मे खुशी उन्नति केंद्र द्वारा सरकारी स्कूलो मे मैरिट लाने वाले बच्चो को किया सम्मानि

जितेन्द्र कुमार

चंड़ीगढ़


खुशी उन्नति केंद्र जिस कारवां पर चला हुआ है उसमे बच्चों का होसला बढ़ाना और उन्हे प्रेरित करना भी शामिल है
इसी कारवां पर चलते हुये आज भी खुशी उन्नति केंद्र ने एक ऐसी ही छात्रा को सम्मानित किया जिन्होने सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए मैरिट हासिल की है
और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है उस छात्रा का नाम शालिनी है सपुत्रि श्री धर्मपाल जी जो कान्सापुर कॉलोनी की रहने वाली है



शालिनी से बात की तो पता चला की उनके परिवार की हालत भी बहुत नाज़ुक  है उनके परिवार मे 2 बहने 1 भाई और माता पिता है पिता जी मजदूर है और माता जी घरों  मे काम करते है शालिनी ने बताया की उनको अपने घर की तरफ से पुरा सहयोग मिला है और स्कूल की तरफ से भी उनको किसी भी तरह की कौइ परेशानी नही आयी है
उनका मानना है की सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए भी बच्चे अछे अंक प्राप्त कर सकते है और जीवन मे आगे बढ़ सकते है
शालिनी बड़े  होकर बैंक मे जॉब करना चाहती है
खुशी उन्नति केंद्र की तरफ से उनको उनके भविष्य के लिये शुभकामनायें